मंगलवार 15 फ़रवरी 2022 - 17:23
ईरान के शहरे यासुज में एक ईसाई डेंटल महिला ने इस्लाम कुबूल किया,

हौज़ा/उक्रेन की एस मसीही महिला ने ईरान के काहगिलिया प्रांत अहमद में इस्लामी क्रांति के प्रतिनिधि यासुज के इमामे जुमआ के कार्यालय में इस्लाम कुबूल किया और कलमा पढ़ कर मुसलमान हो गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,उक्रेन की एस मसीही महिला जिसका नाम "लिलिया हीचाक" है, इज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद नसीर हुसैनी के कार्यालय में अपनी भाषा में शहादत के शब्द का उच्चारण करके इस्लाम धर्म अपना लिया हैं।
उस महिला के साथ में बताया मेरा बेटा और उसकी पत्नी यूक्रेन में पढ़ रहे थे। इस यूक्रेनी लड़की को हिजाब बहुत पसंद था और वह मेरे बेटे से शादी करने के बाद मेरे साथ ईरान आई और वह इस्लाम में परिवर्तित हो गई है।

वह मानती है कि इस्लाम एक आदर्श धर्म है और उसे इस्लामी रीति-रिवाज बहुत पसंद हैं इसलिए उसने इस्लाम स्वीकार करने का फैसला किया है।
काहगिलिया प्रांत व बुवेरा अहमद में इस्लामी क्रांति के प्रतिनिधि की ओर से इस महिला को नमाज़ की चादर गिफ्ट में दी गई

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha